Balgobin Bhagat Karyon Pata Chalta Hai Dharmik Andhvishvason Aur Kuritiyon Nahin Maante

बालगोबिन भगत के किन कार्यों से पता चलता है कि वे…

Answers:

कुछ ऐसे कार्य हैं जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि बालगोबिन भगत उन धार्मिक अंधविश्वासों और कुरीतियों को नहीं मानते थे जो विवेक की कसौटी पर खरी नहीं उतरती थीं | जैसे –
• अपने पुत्र की मृत्यु होने पर बालगोबिन भगत ने प्रचलित मान्यताओं के विपरीत बिना किसी कर्मकांड के उसका क्रिया-कर्म किया |
• समाज में यह मान्यता थी की मुखाग्नि देने का कार्य केवल पुरूष ही कर सकतें हैं, परंतु बालगोबिन ने पुत्र की मृत्यु पर अपनी पुत्रवधू से ही मुखाग्नि दिलाई |
• उस समय समाज में स्त्रियों की पुनर्विवाह का प्रचलन नहीं था, परंतु बहग्त ने अपनी पुत्रवधू को पुनर्विवाह करने का आदेश दिया |
बालगोबिन भगत के इन्हीं कार्यों से पता चलता है कि वे धार्मिक अंधविश्वासों और कुरीतियों को नहीं मानते थे |