Aatmakathy Kavita Mein Kavi Ke Lie Vidambanaapoorn Baat Kya Hogee Aur Kyon

‘आत्मकथ्य’ कविता में कवि के लिए विडंबनापूर्ण बात…

Answers:

कवि के लिए विडंबना – कवि से आत्मकथा लिखने का अनुरोध किया गया है, परन्तु कवि के जीवन में ऐसी कोई प्रसन्नतादायक उपलब्धि नहीं हुई है जिसका उल्लेख वह अपनी आत्मकथा में कर सके। कवि सरल स्वभाव का है, इस कारण उसे अपने जीवन के अंतहीन विस्तार में केवल पीड़ा और दूसरों की प्रवंचना ही मिली है। अतः, कवि के लिए विडंबनापूर्ण बात यह भी है की अपनी आत्मकथा लिखने पर उसे अपनी सरलता की हँसी उड़ानी पड़ेगी।    
कवि के लिए विडंबना का कारण – कवि की विडंबना का सब से बड़ी कारण है उनका स्वभावगत सरलता जिसके चलते उसे लोगों को पहचानने में भूल हुई है और बदले में उन्हें धोंखा खाना पड़ा। इसलिए कवि यदि आत्मकथा लिखता है तो स्वयं ही उपहास का पात्र बन जाता है।